की बड़ी साजिश नाकाम, औरंगाबाद से 162 आईईडी बरामद
गुमशुदगी व अन्य मामले में बरामद किये गये हैं मोबाइल
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बरामद 500 मोबाइल को गुमशुदगी के अलावा अन्य मामले में जांच के बाद पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की है. मोबाइल वितरण समारोह के दौरान मोबाइल मालिक को भी बुलाया जायेगा. उनकी मौजूदगी में ही इसका वितरण किया जायेगा. इसके पहले 24 दिसंबर को भी एसएसपी की ओर से मोबाइल वितरण करने का कार्य किया गया था. मौके पर ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर, साकची थाना प्रभारी संजय कुमार आदि भी मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जेल">https://lagatar.in/after-5-years-death-a-prisoner-serving-life-sentence-in-jail-family-will-get-compensation/">जेलमें आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की मौत के 5 साल बाद मिलेगा परिजनों को मुआवजा [wpse_comments_template]